
इस भीषण गर्मी में अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस में सफर कर रहे हैं तभी कंडक्टर अचानक आपके सामने आकर टिकट काटने की जगह पानी का लोटा लेकर खड़ा हो जाए, उस समय आप कैसा फील करेंगे? इसमें कोई दो राय नहीं इस भीषण गर्मी में अगर कोई बिना आपके कहे पानी ऑफर करे तो बेहद खुशी होगी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बस कंडक्टर चर्चा में हैं क्योंकि टिकट काटने के साथ-साथ वह लोगों को पीने का पानी दे रहे हैं।
बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बस में कंडक्टर के पर तैनात सुरेंद्र शर्मा बस यात्रियों का टिकट काटने से पहले पानी ऑफर कर रहे हैं। लोग भी इस फोटो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं। हर कोई सुरेंद्र शर्मा के काम की प्रशंसा कर रहा है।
हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर पोस्ट की, जो बस के अंदर पानी का लोटा लेकर खड़े हैं।
हुड्डा ने बताया कि सुरेंद्र की जिस बस में ड्यूटी होती है, उसमें वह पानी का एक कैन रखते हैं। जैसे ही कोई यात्री बस में चढ़ता है, वह उसे पीने का पानी देते हैं। इसके बाद उनका टिकट काटते हैं।
सुरेंद्र रोहतक जिले के भाली आनंदपुर के रहने वाले हैं और अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ रहे हैं।
2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने भी सुरेंद्र शर्मा के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र पिछले 12 सालों से बतौर कंडक्टर काम कर रहे हैं। जब से उन्होंने नौकरी ज्वाइन की, तभी से वह बस में जलसेवा भी करते आ रहे हैं।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…